How To Complete full KYC in Amazon Pay
आपका Amazon Pay Full KYC 2 स्टेप्स से होता है जिसकी जानकारी नीचे बताई गई है ।●Amazon पर full KYC करने के लिये आप सबसे पहले Amazon की App को ओपन कर लीजिये ।  उसके बाद आप को अपने Amazon एकाउंट को लॉगिन कर लेना है ।
● आपको Amazon App के main Homepage पर कुछ ऑफर्स दिखाई देगा और आप उसी के थोड़ी नीचे देखोगे तो आपको पांच ऑप्शन नजर आयेगा 
Send Money ,  Scan ,  Pay bill , Offers , More  तो आपको More के ऊपर क्लिक कर देना है । 
● उसके बाद आपको यहाँ पर कुछ इस तरह से ऑप्शन दिखाई देगा और उस ऑप्शन पर आपको KYC का ऑप्शन show होगा अगर आपको KYC का ऑप्शन नहीं मिलता तो आप इन विकल्पों को लेफ्ट तरफ स्लइड करके भी देख सकते हैं तो आपको KYC का ऑप्शन मिल जायेगा तो  आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
● जैसे ही आप KYC के ऊपर क्लिक करते हैं तो आपको आपके PAN कार्ड अपलोड करने के लिये कहा जायेगा तो आप upload now के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
 Upload Dacuments  
● उसके बाद आपको अगले पेज पर KYC Verification के ऑप्शन पर Amazon Pay Account KYC के लिये आपको  Proof  के लिये कुछ Documents को Upload करना होता है ।
आपको यहाँ पर सबसे पहले Photo वाले ऑप्शन पर आपको अपना एक सेल्फी लेकर उपलोड करना पड़ेगा तो आप Add के ऊपर क्लिक करके अपना एक सेल्फी खींचकर उसे अपलोड कर दीजिये । 
● इसके बाद दूसरे Address Proof के ऑप्शन में आप Add के ऊपर क्लिक कीजिये उसके बाद आपके सामने कुछ Dacuments विकल्प दिखाई देगा तो आपको उस Dacuments का फोटो खींचकर अपलोड करना है जहाँ पर आप रहते हैं अपने घर Address वाले Dacuments को यहाँ पर सेलेक्ट करें और उस Dacuments का फोटो अपलोड कर दीजिये या फिर आप इसे अपने मोबाइल गैलरी से भी सेलेक्ट कर के अपलोड कर सकते हैं । 
● यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे front image और back image
Front image पर आप अपने पार्सपोर्ट साइज फोटो वाली Dacuments का फोटो खींचकर या गैलरी से अपलोड कर दीजिये ।
back image वाले ऑप्शन पर आप अपने Dacuments के पीछे में जो Address लिखा होता है उसका फ़ोटो खींचकर या इमेज को गैलरी से अपलोड करें ।
● इसके बाद अगले PAN CARD वाले ऑप्शन पर आप Add के ऊपर क्लिक करें । उसके बाद आपको यहाँ पर PAN Card के Front Image को अपलोड करने के लिये कहा जायेगा तो आप अपने Pan कार्ड का फोटो खींचकर या पैन कार्ड का इमेज गैलरी से अपलोड कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिये ।
● उसके बाद नीचे ऐमेज़ॉन वेबसाइट या एप्स की कुछ टर्म एंड कंडीशन हैं उसको एक्सेप्ट कर के नीचे सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर दीजिए
इतना सब कर लेने के बाद आपका Amazon Pay Full KYC Pending में रहेगा Amazon आपके Dacuments का वेरिफिकेशन करेगा और आपके दस्तावेज अपलोड किये गये
एड्रेस के अनुसार Amazon के अर्जेंट documents Verification के लिये कुछ दिनों बाद आपके एड्रेस पर आकर आपसे आपके अपलोड किए हुए डाक्यूमेंट्स का वेरीफाई करेगा वेरीफाई कर लेने के बाद 12 दिनों के भीतर आपका फुल केवाईसी कंप्लीट कर दिया जाएगा ।
और यदि आप Schedule Appointment डेट बदलना चाहते हैं आप चाहते हैं कि आपके दिए हुए एड्रेस पर Amazon के एजेंट आपके बताये हुए डेट पर आएं तो इस जानकारी को बदलने के लिए आप Schedule Appointment पर क्लिक करके आप डेट बदल सकते हैं और जिस दिन आप फ्री रहो उस दिन के लिए आप डेट डाल सकते हो
Amazon Pay full KYC करने के फायदे
● Amazon Pay full KYC कर लेने के बाद आप Amazon के सभी कैशबैक जैसे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं ।
● Amazon Pay full KYC करने के बाद आपका Amazon Pay Wallet की लिमिट 1.5 लाख तक बढ़ जायेगा । और आप जितना भी Pay करना चाहें आप तुरंत Amazon शॉपिंग पर Pay कर सकते हैं ।
● Amazon Pay full KYC करने के बाद आपको Amazon पर भारी डिसकाउंट ऑफर्स मिलते रहेंगे ।
Front image पर आप अपने पार्सपोर्ट साइज फोटो वाली Dacuments का फोटो खींचकर या गैलरी से अपलोड कर दीजिये ।
back image वाले ऑप्शन पर आप अपने Dacuments के पीछे में जो Address लिखा होता है उसका फ़ोटो खींचकर या इमेज को गैलरी से अपलोड करें ।
● इसके बाद अगले PAN CARD वाले ऑप्शन पर आप Add के ऊपर क्लिक करें । उसके बाद आपको यहाँ पर PAN Card के Front Image को अपलोड करने के लिये कहा जायेगा तो आप अपने Pan कार्ड का फोटो खींचकर या पैन कार्ड का इमेज गैलरी से अपलोड कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दीजिये ।
● उसके बाद नीचे ऐमेज़ॉन वेबसाइट या एप्स की कुछ टर्म एंड कंडीशन हैं उसको एक्सेप्ट कर के नीचे सबमिट बटन के ऊपर क्लिक कर दीजिए
इतना सब कर लेने के बाद आपका Amazon Pay Full KYC Pending में रहेगा Amazon आपके Dacuments का वेरिफिकेशन करेगा और आपके दस्तावेज अपलोड किये गये
एड्रेस के अनुसार Amazon के अर्जेंट documents Verification के लिये कुछ दिनों बाद आपके एड्रेस पर आकर आपसे आपके अपलोड किए हुए डाक्यूमेंट्स का वेरीफाई करेगा वेरीफाई कर लेने के बाद 12 दिनों के भीतर आपका फुल केवाईसी कंप्लीट कर दिया जाएगा ।
और यदि आप Schedule Appointment डेट बदलना चाहते हैं आप चाहते हैं कि आपके दिए हुए एड्रेस पर Amazon के एजेंट आपके बताये हुए डेट पर आएं तो इस जानकारी को बदलने के लिए आप Schedule Appointment पर क्लिक करके आप डेट बदल सकते हैं और जिस दिन आप फ्री रहो उस दिन के लिए आप डेट डाल सकते हो
Amazon Pay full KYC करने के फायदे
● Amazon Pay full KYC कर लेने के बाद आप Amazon के सभी कैशबैक जैसे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं ।
● Amazon Pay full KYC करने के बाद आपका Amazon Pay Wallet की लिमिट 1.5 लाख तक बढ़ जायेगा । और आप जितना भी Pay करना चाहें आप तुरंत Amazon शॉपिंग पर Pay कर सकते हैं ।
● Amazon Pay full KYC करने के बाद आपको Amazon पर भारी डिसकाउंट ऑफर्स मिलते रहेंगे ।




Post a Comment