Aadhaar Card Me Online Address Update Kaise Kare
अगर आप अपने आधार कार्ड में Address Update कराना चाहते हैं , तो आप सिर्फ तीन दिन के अन्दर-अन्दर , अपने आधार कार्ड में Address Update करा सकते हैं , बिना कहीं जाये , Online अपने मोबाइल फोन से । तो आज के इस पोस्ट पर , मैं आपको अपने आधार कार्ड में Address Update करने का , पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ , तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कीजिये ।
Document Required For Update Aadhaar Address - लगने वाले दस्तावेज
आधार कार्ड में Address Update कराने के लिये , पहले आपके पास नये Address का कोई प्रूफ होना चाहिये । तो पहले हम बात कर लेते हैं कि , कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स को आप प्रूफ के तौर पर लगा सकते हैं ।
आधार कार्ड में Online Address Update करते समय आप इन डाक्यूमेंट्स को लगा सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है ।
आधार कार्ड में Online Address Update करते समय आप इन डाक्यूमेंट्स को लगा सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है ।
- Passport
- Bank Statement/ Passbook
- Post Office Account Statement/Passbook
- Ration Card
- Voter ID
- Driving License
- Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
- Electricity Bill (not older than 3 months)
- Water bill (not older than 3 months)
- Telephone Landline Bill (not older than 3 months)
- Property Tax Receipt (not older than 1 year)
- Credit Card Statement (not older than 3 months)
- Insurance Policy
- Signed Letter having Photo from Bank on letterhead
- Signed Letter having Photo issued by registered Company on letterhead
- Signed Letter having Photo issued by Recognized Educational Instruction on letterhead
- NREGS Job Card 18.Arms License
- Pensioner Card
- Freedom Fighter Card
- Kissan Passbook
- CGHS / ECHS Card
- Certificate of Address having photo issued by MP or MLA or
- Gazetted Officer or Tehsildar on letterhead
- Certificate of Address issued by Village Panchayat head or its equivalent authority (for rural areas)
- Income Tax Assessment Order
- Vehicle Registration Certificate
- Registered Sale / Lease / Rent Agreement
- Address Card having Photo issued by Department of Posts
- Caste and Domicile Certificate having Photo issued by State Govt.
- Disability ID Card/handicapped medical certificate issued by the respective State/UT Governments/Administrations
- Gas Connection Bill (not older than 3 months)
- Passport of Spouse
- Passport of Parents(in case of Minor)
- Allotment letter of accommodation issued by Central/State Govt. of not more than three years old
- Marriage Certificate issued by the Govt, containing Address
आप इन ऊपर दी गई सभी लिस्ट में से , अपने आधार कार्ड की Address Update कराने के लिये लगा सकते हैं ।
Online Aadhaar Address Update कराने के लिये आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है । तो आप नीचे बताई गई , प्रक्रिया को फॉलो कीजिये ।
● Online Aadhaar Address Update कराने के लिये , आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें , और आप ब्राउज़र में टाइप करें uidai.gov.in और इसे ओपन कर लीजिये ।
● इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जायेगी ,
तो आप इस वेबसाइट पर , टॉप ऊपर दी गई Menu लिस्ट के ऑप्शन पर My Aadhaar के dropdown menu में से आप "Update your address online" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।

तो आप इस वेबसाइट पर , टॉप ऊपर दी गई Menu लिस्ट के ऑप्शन पर My Aadhaar के dropdown menu में से आप "Update your address online" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
● उसके बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगी , और यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिये जाते हैं ,
तो आप इस पेज पर दी गई ऑप्शन में से "Proceed to update Address" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।
- अगर आपके पास कोई Address Proof नहीं है , तो आप Validation Letter के जरिये , आप यहाँ पर अपना Address Update करा सकते हैं , लेकिन इसका बहुत लम्बा प्रोसेस होता है ।
- और दूसरा ऑप्शन में आप Address प्रूफ के साथ , अपने आधार कार्ड में Address Update करा सकते हैं , ये ऑप्शन बहुत आसान है आधार कार्ड में Online Aadhaar Address Update करने का ।
तो आप इस पेज पर दी गई ऑप्शन में से "Proceed to update Address" के ऊपर क्लिक कर दीजिये ।

Aadhaar Number - के ऑप्शन में आप अपना आधार नम्बर टाइप करें ।
● इसके बाद नीचे दी गई कैप्चा को फील करके आप नीचे "Send OTP" पर क्लिक करें ।
● उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी सेंड किया जायेगा , तो आप उस ओटीपी को टाइप करके , नीचे Login पर क्लिक करें ।

● इसके बाद अगले पेज पर आप "Update Address via address proof" को सेलेक्ट करें ।

● उसके बाद आपके सामने वह Address Show होगा , जो Address आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है ।
● उसके बाद नीचे एक ऑप्शन दिया गया ..,, अगर आप UIDAI को लोकल लैंग्वेज में ट्रांसलेट करने के लिये परमिशन देना चाहते हैं , तो आप नीचे दी गई "Allow UIDAI to do local language translation of your Address" को सेलेक्ट करें ।
● इसके बाद नीचे एक फॉर्म दिया गया है , इस फॉर्म में आपको अपना पूरा Address भरना है ।
आप अपने आधार कार्ड पर Update कराना चाहते हैं , उस Address को आप यहाँ पर भर दीजिये ।
- नोट - English Language में अपना Address टाइप करते समय , यदि हिंदी ट्रांसलेट के ऑप्शन में आपका कोई भी डिटेल्स गलत अक्षर में ट्रांसलेट हो जाता है , तो आप किसी भी नोटपैड पर अपना सही डिटेल्स टाइप करके हिंदी ट्रांसलेट के ऑप्शन पर पेस्ट करके इसे सही कर सकते हैं ।
● यहाँ पर अपना पूरा Address सही तरीके से डाल देने के बाद , आप नीचे "Preview" के ऊपर क्लिक करें ।

● उसके बाद आपके सामने वह Address Show होगा , जो आप अपने आधार कार्ड में अपडेट कराना चाहते हैं ।
आपके द्वारा भरी हुई पूरी एड्रेस को आप एक बार अच्छे से चेक कर लीजिये , कि कोई डिटेल्स गलत तो नहीं ।
● अपना पूरा डिटेल्स चेक कर लेने के बाद आपको लगता है कि सबकुछ बिल्कुल सही है , तो तो आप नीचे Confirm पर क्लिक करके नीचे दी गई "Submit" बटन पर क्लिक कर दीजिये ।
● इसके बाद अगले पेज पर आपको Address proof का Document Upload करने के लिये कहा जायेगा , नीचे drop down menu में डाक्यूमेंट्स की नाम दी गई है , आप यहाँ से उस डॉक्यूमेंट का नाम सेलेक्ट करें , जिस को आप अपलोड करना चाहते हैं ।
● उसके बाद आप नीचे "Upload Document" के ऊपर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट को यहाँ पर अपलोड कर दीजिये ।
लेकिन उससे पहले आपको ध्यान देना है, कि डॉक्यूमेंट का साइज 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिये , और वह डॉक्यूमेंट JPEG , PNG और pdf फॉरमेट में होना चाहिये ।
● डॉक्यूमेंट अपलोड कर लेने के बाद आप नीचे "Submit" पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके सामने यह पेज आ जाता है कि आपकी अपडेट रिक्वेस्ट सक्सेसफुल हो चुकी है ( "Your Update Request Process is Completed Successfully" )
यहाँ पर आपको एक URN नंबर दे दिया जाता है । जिससे बाद में कभी भी आप अपने एप्पलीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
अपने फॉर्म को डाउनलोड करने के लिये आप "Download pdf" के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपने फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं । इस फॉर्म में आपका Address , आपका URN नम्बर यानी आपका अपडेट नम्बर दे दी जाती है ।
उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप मुझसे कोई चीज पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।
आपके द्वारा भरी हुई पूरी एड्रेस को आप एक बार अच्छे से चेक कर लीजिये , कि कोई डिटेल्स गलत तो नहीं ।
● अपना पूरा डिटेल्स चेक कर लेने के बाद आपको लगता है कि सबकुछ बिल्कुल सही है , तो तो आप नीचे Confirm पर क्लिक करके नीचे दी गई "Submit" बटन पर क्लिक कर दीजिये ।
● इसके बाद अगले पेज पर आपको Address proof का Document Upload करने के लिये कहा जायेगा , नीचे drop down menu में डाक्यूमेंट्स की नाम दी गई है , आप यहाँ से उस डॉक्यूमेंट का नाम सेलेक्ट करें , जिस को आप अपलोड करना चाहते हैं ।
● उसके बाद आप नीचे "Upload Document" के ऊपर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट को यहाँ पर अपलोड कर दीजिये ।
लेकिन उससे पहले आपको ध्यान देना है, कि डॉक्यूमेंट का साइज 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिये , और वह डॉक्यूमेंट JPEG , PNG और pdf फॉरमेट में होना चाहिये ।
● डॉक्यूमेंट अपलोड कर लेने के बाद आप नीचे "Submit" पर क्लिक करें ।
इसके बाद आपके सामने यह पेज आ जाता है कि आपकी अपडेट रिक्वेस्ट सक्सेसफुल हो चुकी है ( "Your Update Request Process is Completed Successfully" )
यहाँ पर आपको एक URN नंबर दे दिया जाता है । जिससे बाद में कभी भी आप अपने एप्पलीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
अपने फॉर्म को डाउनलोड करने के लिये आप "Download pdf" के ऑप्शन पर क्लिक करके , अपने फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं । इस फॉर्म में आपका Address , आपका URN नम्बर यानी आपका अपडेट नम्बर दे दी जाती है ।
उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी , यदि आपको अभी भी कोई चीज समझ में नहीं आया हो , और आप मुझसे कोई चीज पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

Post a Comment