पेटीएम से पैसे कैसे कमायें ?
आज कल paytm का इस्तेमाल कौन नहीं करता । आप करते हो मैं करता भी हूँ , लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स Paytm का उपयोग कर रहे हैं । Paytm एक डिजिटल पेमेंट सर्विसेज है जो लोगों को ऑनलाइन Money Transfer, Money Wallet, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल, गैस, जैसे सेवायें प्रदान करता है । जब Paytm इतना सबकुछ सेवाए दे रही है । जिसे हम Paytm एप्प और Paytm की वेबसाइट से दोनों के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं ।तो क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हम Paytm के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ? Paytm App से पैसे कमा सकते हैं ? तो इसका सीधा जवाब है " जी हाँ हम Paytm के माध्यम से या Paytm से महीने में लगभग 15000 से 20000 हजार प्रति माह आराम से घर बैठे कमा सकते हैं । Paytm Se Paise Kaise कमायें उसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है ।
Earn Money From Paytm - Paytm Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Se Paise कमाने के बहुत से तरीके हैं, बहुत से रास्ते हैं जिससे आप घर बैठे आराम से पैसे कमा सकते हो मैं उन सभी जानकारी को आपको शुरू से Step By Step बताने वाला हूँ । Paytm Se Paise कमाने की जानकारी नीचे बताई गई है आप बस उन सभी स्टेप्स को फॉलो करते रहें जिसकी मदद से आप को जानकारी हो जायेगा कि Paytm Se Paise kaise कमाते हैं ?Cashback ( कैशबैक के माध्यम से )
Paytm App पर आप कोई न कोई Transaction तो जरूर करते होंगे जैसे कि - मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिल भुगतान, गैस बिल भुगतान, इलेक्ट्रिक्ट बिल भुगतान, ऑनलाइन Money ट्रांसफर, जैसे ट्रांसेक्शन यदि आप Paytm App पर करते हो तो Paytm आपको उसके बदले कुछ कैशबैक भी देता है । इसके अलावा आपको Paytm Promo Code देता है यदि आप Paytm App से मिनिमम 130 रूपये तक का रिचार्ज करते हैं तो । इस प्रोमो कोड से आपको बहुत से कैशबैक मिल जाता है । और वह कैशबैक आपके Paytm वॉलेट में जमा कर दिये जाते हैं ।
Paytm Seller - पेटीएम सेलर के माध्यम से
यदि आपके पास कोई दुकान है । जैसे - इलेक्ट्रॉनिक दुकान, जनरल किराना दुकान , मेडिकल स्टोर, मैन्स वोमैन्स, फुटवेअर, ज्वेलरी शॉप जैसे कोई व्यापार करते हैं तो आप Paytm Seller के साथ जुड़कर आप अपना आइटम प्रोडक्ट को Paytm पर ऑनलाइन Sell ( बेचकर ) करके आप घर बैठे अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं । इसके अलावा अगर आप Paytm पर सामान बेचते हैं और यदि आपका अच्छा परफॉर्मेंस होती है आपकी selling अच्छी होती है तो आप Paytm से लोन भी ले सकते हैं । यहाँ पर मल्टीप्लेक्स बैंक आपको लोन भी प्रोवाइड करेंगे ।इसके अलावा अगर आपको Paytm Seller पर कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप सीधे Paytm से contact भी कर सकते हैं । लेकिन उसके लिये आपको Requirement होती है एक Paytm Seller Account की यदि आप जानना चाहते हैं कि Paytm Seller Account के लिये अप्लाई कैसे करते हैं ?तो उसकी जानकारी के लिये आप यहाँ पर क्लिक करें ।
Pay Using QR Code
अगर आप किसी भी दुकान में या किसी भी तरह के बिल भुगतान को आप QR स्कैन करके पेमेंट करते हैं तो आपको बहुत कैशबैक मिल जाता है । जितना ज्यादा आप QR Code स्कैन करके आप पेमेंट करोगे उतना ज्यादा बेनिफिट ऑफर आपको मिलते रहेंगे ।
रिचार्ज के माध्यम से
यदि आप Paytm App के माध्यम रिचार्ज करते हैं मिनिमम 130 रुपये तक का तो उसके बदले आपको कुछ कैशबैक मिलते हैं । अब आपको यह कैशबैक मिलेंगे कैंसे तो इसका सीधा सा जवाब है " Promo Code" अगर आप रिचार्ज करते समय Promo codes का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत से कैशबैक आपके Paytm वॉलेट में मिल जायेगा अब सोच रहे होंगे कि आपको Promo code क्या है ? Promo Code मिलेगा कहाँ से ?
Promo Code एक प्रकार का ऑफर होता है, जैसे कोई कंपनी अपने Products को बेचने के लिए या प्रचार – प्रसार करने के लिए उस पर ऑफर को डिस्काउंट, उपहार या किसी अन्य रूप में देती हैं| Transaction करते वक्त अगर आप इन Promo Codes का Use करते है । तो आपको हर Transaction में Benefits मिल सकता है|
ठीक वैसे ही जब Paytm से आप Payments करते है तो Paytm Promo Code Use करने पर आपको Offers का लाभ मिल जाता है, और आप कैशबैक प्राप्त कर लेते है, Paytm Promo Code आप तभी Use कर सकते हैं जब आपका Paytm Account होता है ।
Promo Code कहाँ से प्राप्त करें ?
Recharge Promo Code पाने के लिये आप वेबसाइट की मदद ले सकते हैं । ऐसी कई सारे वेबसाइट हैं जहाँ पर Recharge Promo कोड डेली अपडेट करते रहते हैं । अगर आप Latest Promo Codes पाना चाहते है, तो आप इन Websites पर जा कर Paytm ही नही बल्कि और भी कई Online Websites के Promo Code प्राप्त कर सकते है । नीचे मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट का नाम बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आप विजिट करके लेटेस्ट प्रोमो कोड पा सकते हैं ।
Promo Code वेबसाइट लिस्ट -
1. www.Spycoupon.In
2. www.Promocodeclub.Com
3. m.Grabon.In
4. https://Onepromocode.Com
5. https://M.Couponraja.In
6. www.Promocoders.In
Games खेलकर
इसके अलावा आप Paytm App पर गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । यदि आप एक Paytm यूजर हैं तो आपको तो पता ही होगा कि आजकल अब Paytm App पर भी गेम्स खेलकर पैसे कमाया जा सकता है और गेम खेलकर कमाया गया पैसा आपके PaytmFirstGame.Com Bonus वॉलेट में जमा कर दिये जाते हैं । 
आपको Paytm App पर बहुत से गेम मिल जायेगा जिसे खेलना बहुत ही आसान है । 
● Paytm पर गेम खेलने के लिये सबसे पहले आप सबसे पहले आप Paytm App को ओपन करें । 
● उसके बाद Paytm App के Main होमपेज में आप सबसे नीचे राइट हैंड साइड में देखोगे तो आपको Inbox का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना ।
● इसके बाद आप टॉप ऊपर में देखोगे तो आपको Games का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है । 
जैसे ही आप Games के ऊपर क्लिक करोगे तो आपको यहाँ Paytm App पर बहुत सारे मिलेंगे । जो आपको बहुत पसन्द आयेंगे ।  यहाँ पर Paytm Apps के कुछ गेम्स इस प्रकार से है - 
1. Cricket
अगर आप एंड्राइड मोबाइल पर क्रिकेट गेम खेलना पसन्द करते हैं तो आप यहाँ पर एक टीम बनाकर क्रिकेट गेम्स खेल सकते हैं । 
2. Luck Wheel feature
इस लकी व्हील फीचर में आपको खेलने के लिये कोइन्स की जरूरत होती है आप जितना अधिक कोइन्स earn करोगे उतना ज्यादा आपको इस लकी व्हील को खेलने का मौका मिलेगा । इस लकी व्हील को कुछ इस तरह से खेला जाता है । इसमें आपको कुछ कोइन्स को कोई एक नम्बर का टॉस लगाना होता यदि आपके लगाये हुवे टॉस के अनुसार इस लकी व्हील में वह नम्बर आ जाता है तो उतना कोइन्स के दो गुना या उससे ज्यादा कोइन्स आपके एकाउंट में ऐड कर दिये जाते हैं और आपके जीते हुवे कोइन्स को रुपये में कनवर्ट करके आपके paytmfirstgame.com Account में क्रेडिट कर दिये जाते हैं । तो एक जरिये तो यह हो गया आपको Paytm App के माध्यम से पैसे कमाने का ।
3. Rummy
अगर आप को जुआ या तांस खेलने की आदत है तो आप यहाँ पर ऑनलाइन Rummy मतलब तांस खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । आपको यहाँ खेलने के लिये ऑनलाइन चार प्लेयर्स मिलेंगे । इस गेम को खेलने के आपके पास दो मोड होते हैं अगर आप चिप्स की मदद से Rummy खेलना चाहते हैं तो यहाँ पर चिप्स की मदद से भी खेल सकते हो । और अगर आप रियल कॅश की मदद से आप Rummy खेलना चाहते हैं तो आप रियल कॅश की मदद से भी खेल सकते हो । अगर आपके Rummy वॉलेट में कैश खतम हो जाता है या आप हार जाते हैं तो आप उस समय अपने ATM या डेबिट कार्ड की मदद से आप अपने Rummy वॉलेट में Cash Add कर सकते हैं ।
● कैरम
यदि आपको कैरम खेलना पसंद है और आप ऑनलाइन कैरम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहाँ पर कैरम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
इसके अलावा आपको यहाँ बहुत सारी गेम्स मिलेगा आपको यहाँ जो भी games पसंद आये आप उसे खेलकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं । और आप उस जीते हुए पैसे को अपने Paytm के माध्यम से अपने बैंक एकाउंट में तुरन्त ही ट्रांसफर कर सकते हो ।
PaytmFirstGame.Com Apk
अगर आप Paytm App के सभी Games को एक मोबाइल एप्पलीकेशन की मदद से खेलना चाहते हैं तो आप Paytm के सभी games को PaytmFirstGame.Com App को Download करके Paytm App के सभी Games एक Apps के अन्दर खेल सकते हैं । यह App Paytm एप्प का
एक ऑफिशियल एप्पलीकेशन आप यहाँ पर अपने जीते हुवे सभी रिवॉर्ड को शॉपिंग करके रिडीम कर सकते हैं । इसमें आपको ढेर सारी बहुत सी ऑफर्स मिलेगा । जो आप सोच भी नहीं सकते कि आपकी महीने की कमाई कितनी अधिक हो सकती है ।
यहाँ पर आपको बहुत से ऑफर्स मिलते हैं यदि आप टाइम टू टाइम पर गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने फालतू के समय में आप यहाँ पर पार्टीसिपेट भी कर सकते हैं । पार्टीसिपेट करके खेलने और जीतने में आपको बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलेगा । पार्टीसिपेट गेम्स में बहुत रिवॉर्ड होता है जितना आप यहाँ लोकल को खेलकर नहीं कमा सकते उतना ज्यादा आपको यहाँ पर जीतने को मिल जाता है । इतना ही नहीं अगर आप इस एप्पलीकेशन में अपने दोस्तों को इनविटेशन भेजते हैं और आपका दोस्त इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपके दोस्त को 30 रुपये का डाउनलोड बोनस और आपको 10 रुपये का रिवार्ड मिल जाता है ।
अभी डाउनलोड कीजिये इस एप्पलीकेशन को और डाउनलोड करते ही आपके मिलेगा 30 रुपये बिल्कुल मुफ्त PaytmFirstGame.Com की wallet इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने के लिये आप यहाँ पर
क्लिक करें । दूसरी बात आपको यह एप्पलीकेशन प्लेस्टोर के अंदर नहीं मिलेगा । आपको यह सीधे गूगल पर ही मिलेगा । यदि आप इस एप्पलीकेशन को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर क्लिक करके इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Paytm Referral Program
Paytm App से पैसे कमाने के एक और बेहतर तरीका है और वह तरीका है रेफेर करके । इस तरीके से आप बहुत ज्यादा अधिक पैसे कमा सकते हो ।अगर आपके आस पास ऐसा कोई आपका दोस्त है या आपका कोई रिश्तेदार है या फिर आपका कोई ऐसा पहचान वाला है जो आज तक Paytm App का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया और न हीं उसे Paytm App के बारे में कुछ Knowledage है । तो आप उसे अपने Paytm के इनविटेशन लिंक के माध्यम से Paytm App को download करवाते हैं । और अगर आप का कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार आपके इनविटेशन लिंक से डाउनलोड करता है और आपका दोस्त या फिर रिश्तेदार । इन 5 चरण को पूरा करता है जैसे की - अगर आपका दोस्त Paytm एप्प को डाउनलोड करता है । और वह सबसे पहली बार कोई मोबाइल नंबर रिचार्ज करता है साथ वह किसी दुकान पर या कोई बिल भुगतान QR Code की मदद से करता है या ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके बदले आपको आपके Paytm वॉल्ट में 1000 रुपये का कैशबैक मिल जाता है ।
इसके अलावा Paytm App से और भी बहुत से रास्ते हैं जिससे Paytm के माध्यम घर बैठे बहुत अधिक पैसा कमाया जा सकता है ।
3. Rummy
अगर आप को जुआ या तांस खेलने की आदत है तो आप यहाँ पर ऑनलाइन Rummy मतलब तांस खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं । आपको यहाँ खेलने के लिये ऑनलाइन चार प्लेयर्स मिलेंगे । इस गेम को खेलने के आपके पास दो मोड होते हैं अगर आप चिप्स की मदद से Rummy खेलना चाहते हैं तो यहाँ पर चिप्स की मदद से भी खेल सकते हो । और अगर आप रियल कॅश की मदद से आप Rummy खेलना चाहते हैं तो आप रियल कॅश की मदद से भी खेल सकते हो । अगर आपके Rummy वॉलेट में कैश खतम हो जाता है या आप हार जाते हैं तो आप उस समय अपने ATM या डेबिट कार्ड की मदद से आप अपने Rummy वॉलेट में Cash Add कर सकते हैं ।
● कैरम
यदि आपको कैरम खेलना पसंद है और आप ऑनलाइन कैरम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहाँ पर कैरम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
इसके अलावा आपको यहाँ बहुत सारी गेम्स मिलेगा आपको यहाँ जो भी games पसंद आये आप उसे खेलकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं । और आप उस जीते हुए पैसे को अपने Paytm के माध्यम से अपने बैंक एकाउंट में तुरन्त ही ट्रांसफर कर सकते हो ।
PaytmFirstGame.Com Apk
अगर आप Paytm App के सभी Games को एक मोबाइल एप्पलीकेशन की मदद से खेलना चाहते हैं तो आप Paytm के सभी games को PaytmFirstGame.Com App को Download करके Paytm App के सभी Games एक Apps के अन्दर खेल सकते हैं । यह App Paytm एप्प का
एक ऑफिशियल एप्पलीकेशन आप यहाँ पर अपने जीते हुवे सभी रिवॉर्ड को शॉपिंग करके रिडीम कर सकते हैं । इसमें आपको ढेर सारी बहुत सी ऑफर्स मिलेगा । जो आप सोच भी नहीं सकते कि आपकी महीने की कमाई कितनी अधिक हो सकती है ।
यहाँ पर आपको बहुत से ऑफर्स मिलते हैं यदि आप टाइम टू टाइम पर गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने फालतू के समय में आप यहाँ पर पार्टीसिपेट भी कर सकते हैं । पार्टीसिपेट करके खेलने और जीतने में आपको बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलेगा । पार्टीसिपेट गेम्स में बहुत रिवॉर्ड होता है जितना आप यहाँ लोकल को खेलकर नहीं कमा सकते उतना ज्यादा आपको यहाँ पर जीतने को मिल जाता है । इतना ही नहीं अगर आप इस एप्पलीकेशन में अपने दोस्तों को इनविटेशन भेजते हैं और आपका दोस्त इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपके दोस्त को 30 रुपये का डाउनलोड बोनस और आपको 10 रुपये का रिवार्ड मिल जाता है ।
अभी डाउनलोड कीजिये इस एप्पलीकेशन को और डाउनलोड करते ही आपके मिलेगा 30 रुपये बिल्कुल मुफ्त PaytmFirstGame.Com की wallet इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड करने के लिये आप यहाँ पर
क्लिक करें । दूसरी बात आपको यह एप्पलीकेशन प्लेस्टोर के अंदर नहीं मिलेगा । आपको यह सीधे गूगल पर ही मिलेगा । यदि आप इस एप्पलीकेशन को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर क्लिक करके इस एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Paytm Referral Program
Paytm App से पैसे कमाने के एक और बेहतर तरीका है और वह तरीका है रेफेर करके । इस तरीके से आप बहुत ज्यादा अधिक पैसे कमा सकते हो ।अगर आपके आस पास ऐसा कोई आपका दोस्त है या आपका कोई रिश्तेदार है या फिर आपका कोई ऐसा पहचान वाला है जो आज तक Paytm App का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया और न हीं उसे Paytm App के बारे में कुछ Knowledage है । तो आप उसे अपने Paytm के इनविटेशन लिंक के माध्यम से Paytm App को download करवाते हैं । और अगर आप का कोई दोस्त या फिर रिश्तेदार आपके इनविटेशन लिंक से डाउनलोड करता है और आपका दोस्त या फिर रिश्तेदार । इन 5 चरण को पूरा करता है जैसे की - अगर आपका दोस्त Paytm एप्प को डाउनलोड करता है । और वह सबसे पहली बार कोई मोबाइल नंबर रिचार्ज करता है साथ वह किसी दुकान पर या कोई बिल भुगतान QR Code की मदद से करता है या ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करता है तो उसके बदले आपको आपके Paytm वॉल्ट में 1000 रुपये का कैशबैक मिल जाता है ।
इसके अलावा Paytm App से और भी बहुत से रास्ते हैं जिससे Paytm के माध्यम घर बैठे बहुत अधिक पैसा कमाया जा सकता है ।

Thanks for giving your valuable time in this website
ReplyDeleteभाई इस तरह के कमेंट पोस्ट न करें । इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा ।
ReplyDeletePost a Comment