ब्लॉगर पोस्ट के कंटेंट को कॉपी होने से कैसे बचायें ?
जब आप अपने Blog के लिये पोस्ट लिखते हैं तो आपको सोचने समझने और लिखने में कितना समय लगता है । उसके बाद आप अपने Blog Post को Publish करने की सोचते हैं । दोस्तों पोस्ट लिखने में बहुत ही मेहनत लगता है । लेकिन आज कल ऐसे आलसी लोग भी हैं जो बिना मेहनत किये ही लोगों के Content को Copy करके अपने Post में Paste करके Publish करते हैं । वे लोग मेहनत बिल्कुल भी करना नहीं चाहते । इसलिये लोगों के website पर जाकर उनके कंटेंट को Copy किया करते हैं ।Blog पर Text Selection Disable करने के फायदे !!
यदि आप अपने Blogger पर Text Selection (Copy+Paste) को Disabled कर लेते हैं तो आपके लिखे हुवे Articale को कोई भी Copy नहीं कर सकता और साथ ही खुद से लिखा हुआ Contents ओरिजनल होता है और ओरिजनल कॉन्टेंट Google पर बहुत जल्दी Rank करता है न कि (Copy+Paste ) किया हुआ । अगर आप अपने (Blog पर Copy Patse) Text Selection को Disabled कर लेते हैं तो आप निःचिंत होकर Post लिख सकते हैं आपके Articale को कोई भी चुरा नहीं सकता । और इससे आपके Post पर बहुत ज्यादा Google में Rank करेगा ।
Articale को Copy Paste करने के नुकसान !!
यदि आप एक Blogger हैं और आप किसी के भी Website पर जाकर उनके कॉन्टेंट को Copy करके आप अपने Blog Post पर Paste करते हैं तो आपको इससे कोई फायदा नहीं होने वाला क्योंकि जो ओरिजनल कॉन्टेंट था उसे सामने वाले ने Google पर पहले से ही Rank कर चुका है । साथ ही Google Copy+Paste को बहुत जल्दी पकड़ लेता है । और उसे Google Apne Search Result में लाने से ignore और Spam कर देता है । अगर आप किसी दूसरे के Website से Articale को copy+paste करते हैं तो आप यह मत समझ लेना कि हम बहुत ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं । आप Internet पर Online कमाने की सोच रहे हैं....,,,... हो सकता है Copy+Paste के चक्कर मे कुछ दिनों बाद आपका Website ही Banned हो जाये यदि Google आपके Website को Spam कर देता है तो ।
Blogger पर Content को Copy+Paste होने से कैसे रोकें ( Disable Text Selection In Blogger ) ?
आज मैं आपको Blogger पर हो रहे Text Selection (Copy+Paste ) को रोकने के दो तरीके बताऊंगा इन दोनों प्रक्रिया को अपने Blog पर करके आप अपने कंटेंट को चोरी होने से बचा सकते हैं । उसके बाद आपके Post के कॉन्टेंट को कोई भी Copy नहीं कर सकते ।
Step 1. इसके लिये आप सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard पर जायें उसके बाद आप Theme के options पर Click कीजिये । फिर आपको आपके Theme के नीचे दो options Show होंगे Customize और दूसरा EDIT HTML तो आपको EDIT HTML के ऊपर Click कर देना है ।
Step 2. EDIT HTML के ऊपर click करने के बाद आपके सामने एक Source Code का Page खुलेगा तो आपको किसी भी Blank Area पर एक बार Click करना है और अपने Keyboard से Cont.F दबाना है उसके बाद ऊपर
एक Search Box खुलेगा तो आप उस Search Box में Type करें <b:skin><





Post a Comment